हैदराबाद गैंगरेप पर भागवत की नसीहत, सिर्फ सरकार पर न हों निर्भर, घर से ही पुरुषों को करें शिक्षित

हैदराबाद गैंगरेप की घटना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि पुरुषों को इस बारे में शिक्षित किए जाने की जरूरत है कि महिलाओं से कैसे पेश आना है. दिल्ली में आयोजित गीता महोत्सव कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि सरकार कानून बनाती है जिसे ठीक ढंग से लागू किया जाना चाहिए.


उन्होंने कहा कि सब कुछ प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. पुरुषों को इस बारे में बताए जाने की जरूरत है कि महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव करना है. इसकी शुरुआत परिवार से की जानी चाहिए.