अफजल गुरु निर्दोष था, SC पर भरोसा नहीं’, छात्रा के भाषण पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. विवादित वीडियो के बाद JNU के एक छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं, वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक छात्रा CAA के खिलाफ प्रदर्शन में भाषण दे रही है. पात्रा ने ट्वीट में लिखा है कि नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए. बीजेपी नेता ने भाषण की तुलना ज़हर की खेती से की है.


संबित पात्रा ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें लिखा है, ‘अब उस नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए. हमें किसी पे भरोसा नहीं है...Supreme Court पर भी विश्वास नहीं... अफजल गुरु निर्दोष था...रामजन्मभूमि पर मस्जिद बनना था... दोस्तों इतने जहर की खेती (वो भी mass manufacturing) इन कुछ ही दिनों में तो नहीं हुआ होगा??’