कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट पर है. चीन से आने वाले हर पैंसेंजर की जांच की जा रही है. बंगलुरू एयरपोर्ट पर 21 जनवरी के बाद से अब तक 2572 लोगों का परीक्षण किया गया. गनीमत की बात है कि अभी तक कोई संदिग्ध नहीं मिला है.
इस बीच मुंबई के दो पैंसेजर और हैदराबाद और बंगलुरू के एक-एक पैसेंजर की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. चारों पैंसेजर कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं हैं. मुंबई का एक पैंसेजर राइनो वायरस, जबकि दूसरा पैसे कोल्ड वायरस का शिकार है.
बंगलुरू के एक संदिग्ध का परीक्षण करने के बाद उसकी रिपोर्ट भी आ गई है और उसकी रिपोर्ट निगेटिव है. इस बीच पटना और जयपुर में एक-एक मरीज को वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.