PAK जा रहे विदेशी जहाज की जांच में जुटी DRDO और खुफिया एजेंसियां

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ट्रंप इस दौरान गुजरात का भी दौरा करेंगे. गुजरात के कांडला बंदरगाह पर पाकिस्तान जा रहे एक जहाज को पकड़ा गया है. जहाज पर कुछ ऐसे उपकरण पाए गए हैं जिसका इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइल बनाने में होता है.


सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब खुफिया एजेंसी, डीआडीओ के वैज्ञानिकों और सीमा शुल्क अधिकारियों की टीम जहाज पर संदिग्ध उपकरणों का निरीक्षण कर रही है.


बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे से पहले वहां सैटेलाइट फोन मिला था. इस घटना से सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं. सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल बिना फोन नेटवर्क के भी किया जा सकता है. इस वजह से इस फोन के सिग्नल को डिटेक्ट कर पाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए मुश्किल काम है.


कांडला पोर्ट के नजदीक एक आईलैंड के पास सैटेलाइट फोन मिला है, सैटेलाइट फोन थुराया कंपनी का है. इस कंपनी का सैटेलाइट फोन भारत में प्रतबिंधित है.


और पढ़ें- ... तो दिल्ली नहीं जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


लावारिस हाल में मिला सैटेलाइट फोन


रिपोर्ट के मुताबिक एक मछुआरे को ये पैकेट दिखा और उस में थुराया सैटेलाइट फोन था.  पुलिस ने इस फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.


एनएसजी कमांडो के हवाले सुरक्षा


प्रस्तावित यात्रा वाले सभी क्षेत्रों को एनएसजी कमांडो के हवाले किया गया है. इन इलाकों में एनएसडी की एंटी-स्नाइपर तैनात किए जाएंगे. इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने कहा कि हवाईअड्डा क्षेत्र, रोड शो, साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र की पूरी निगरानी अहमदाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी.



 


उन्होंने कहा, "इसके मद्देनजर 25 से अधिक आईपीएस अधिकारी, 65 सहायक पुलिस आयुक्त, 200 पुलिस निरीक्षक, 800 पुलिस उप-निरीक्षक और लगभग दस हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे."


और पढ़ें- ट्रंप-मोदी के मेगा शो में बॉलीवुड स्टार्स को न्योता, पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन-सोनम कपूर


ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर गांधी आश्रम और गांधी आश्रम से मोटेरा स्टेडियम तक 2 रोड शो होंगे. 22 किलोमीटर के इस रोड शो के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.